Ind vs Afg : दूसरा टी-20 मैज आज इंदौर में, कोहली करेंगे वापसी

Update: 2024-01-13 20:19 GMT

इंदौर (Indore)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज (3 match T-20 series) का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पहले मैच में टीम को 6 विकेट से जीत मिली थी। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली वापसी करेंगे। भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

भारतीय टीम दूसरे टी-20 में 2 बदलाव कर सकती है। शुभमन गिल की जगह विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर यशस्वी जायसवाल पूरी तरह से फिट रहे तो तिलक वर्मा की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान की टीम ने पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, वह मुकाबला जीत नहीं पाई थी। मोहम्मद नबी पहले टी-20 की तरह दूसरे टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। रहमानुल्लाह गुरबाज से भी बहुत उम्मीद होगी। मुजीब उर रमान गेंदबाजी में बेहतर करना चाहेंगे।

अफगानिस्तान की संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 प्रारूप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दोनों टीमें कुल 6 टी-20 मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें से 5 में भारत ने जीत दर्ज की है और 1 मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीम के बीच पहली बार किसी टी-20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय टीम इस साल जून में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले यह आखिरी टी-20 सीरीज खेल रही है।

Similar News