एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और पत्नी से बदसलूकी करने वाले IPS अंकित मित्तल सस्पेंड
IPS Ankit Mittal Suspended : फिलहाल अंकित मित्तल चुनार में ट्रेनिंग सेंटर SP थे।
IPS Ankit Mittal सस्पेंडेड : उत्तर प्रदेश। पत्नी से बदसलूकी और दूसरी महिला से संबंध रखने के लिए आईपीएस अंकित मित्तल को जो सजा मिली उसे वे हमेशा याद रखेंगे। उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद जांच की गई। जांच में अंकित मित्तल दोषी पाए गए जिसके बाद एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल अंकित मित्तल चुनार में ट्रेनिंग सेंटर SP थे।
अंकित मित्तल, 2014 बैच के IPS ऑफिसर थे। उनकी पत्नी ने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की शिकायत की थी। इस पूरे प्रकरण की जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी अंकित मित्तल के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
पत्नी की शिकायत के बाद डीजी ट्रेनिंग की तरफ से इसकी जांच की गई थी। प्रारंभिक जांच में अंकित मित्तल के एक महिला मित्र से संबंधों की पुष्टि हुई। इसके पहले पत्नी की शिकायत पर एसपी गोंडा के पद से अंकित मित्तल को हटाया गया था। सस्पेंशन के बाद अंकित मित्तल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए थे।