Health News: मोटापा कम करने वाली दवा जीएलपी -1 का WHO ने किया समर्थन, जानें वजह

Health News: मोटापा कम करने के लिए जीएलपी -1 रिसेप्ट्टर दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है जिसे अब WHO का साथ मिल गया है l;

Update: 2024-12-20 16:16 GMT

Health News: मोटापा कंट्रोल करने वाली दवाओं जीएमपी-1 रिसिप्ट्टर को WHO की तरफ़ से समर्थन मिला है l ये दवाएं शरीर के हॉर्मोन को काफी कंट्रोल करती है l जिससे भूख और शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है l जोकि मोटापा कम करने में हमारी मदद करता है l WHO की तरफ़ से कहा गया कि वर्तमान समय में मोटापा एक बड़ी समस्या बन गई है l

उन्होंने कहा कि अच्छा खाना और अच्छी लाइफ स्टाइल से मोटापा तो कम हो सकता है लेकिन इससे बिमारी काबू में नहीं आ सकती l लेकिन जीएमपी-1 रिसिप्ट्टर दवाएं नई तकनीक से बनाई गई हैं l इसमें सेमाग्लूटाइड जैसी दवाएं मिली हैं जो मोटापा कम करने में काफी मददगार है l 

WHO ने क्यों किया दवा का सपोर्ट 

बता दें कि न सिर्फ भारत बल्कि कई देशों में सेमाग्लूटाइड दवा के पेटेंट अगले कुछ सवालों में खत्म हो जाएंगे l ऐसे में मोटापा कम करने के लिए किसी अच्छे विकल्प की जरूरत थी l इसीलिए WHO ने जीएमपी-1 दवाओं का समर्थन किया l जिससे कि लोग इन दवाओं का इस्तेमाल कर सकें l

WHO के समर्थन करने का मतलब ये नहीं है कि मोटापे से ग्रसित लोग अपने मन से इन दवाओं का इस्तेमाल करने लगे l बल्कि मोटापे से ग्रसित लोगों के लिए WHO जीएमपी-1 रिसिप्ट्टर  के इस्तेमाल का एक दिशानिर्देश जारी करेगा l उम्मीद यही लगाई जा रही है कि 2025 तक में WHO कि तरफ़ से दिशानिर्देश जारी हो जाए l 

इस समय पूरी दुनिया में लोग मोटापे से काफी ज्यादा परेशान हैं l WHO के मुताबिक दुनियाभर में आठ लोगों में से एक लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं l इस मोटापे का सबसे बड़ा कारण गलत खानपान है l 

Tags:    

Similar News