Irfan Solanki: इरफान सोलंकी को लेकर वकीलों ने HC में पेश की अपनी दलीलें, कल राज्य सरकार रखेगी पक्ष

Irfan solanki: इरफान सोलंकी केस को लेकर आज इलाहाबाद हाइकोर्ट में वकीलों ने अपनी दलीलें पेश की l;

Update: 2024-11-06 15:52 GMT

Irfan solanki: कानपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पिछले कई समय से जेल में बंद है l अपनी सजा पर रोक लगवाने को लेकर दोनों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी l जिसपर आज इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सुनवाई की l पूर्व विधायकों के केस की सुनवाई के समय उनके वकीलों ने आज कोर्ट में लगभग चार घंटे तक अपनी दलीलें पेश की l बता दें कि इरफान और रिजवान सोलंकी ने अपनी जमानत के लिए भी याचिका दायर की थी l अब इस पर कोर्ट क्या फैसला करेगी ये अगली सुनवाई मे पता चलेगा l फिलहाल कल इस मामले को लेकर राज्य सरकार कोर्ट मे अपना पक्ष रखेगी l 

किस मामले को लेकर जेल में हैं बंद 

समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप लगा है कि वो अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ मिलकर एक सरकारी अधिकारी से घूस लेने की कोशिश की थी l जिसपर बाद में कानपुर एमपी- एमएलए कोर्ट ने इस मामले में दोनों को दोषी माना था l जिसके चलते दोनों को 7 साल की सजा सुनाई गई l इसी सजा को कम करवाने और अदालत से जमानत को लेकर पूर्व विधायक ने कोर्ट ने याचिका दायर की है l जिसके बाद सुप्रिम कोर्ट ने इलाहाबाद हाइकोर्ट से कहा कि 10 दिनों के अंदर इरफान सोलंकी मामले को लेकर अपना फैसला सुनाये l इसीलिए इलाहाबाद हाइकोर्ट इस केस की गंभीरता से सुनवाई कर रही है l 

इरफान ने अपनी जगह पत्नी को बनाया विधायक प्रत्याशी 

इरफान सोलंकी के ऊपर कई सारे आरोप लगे हैं l उनके खिलाफ कानपुर में घूसखोरी और अन्य भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कई मामले दर्ज हैं l लेकिन समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी की सीट से उनकी पत्नी को विधायक पद के लिए अपना प्रत्याशी चुना है l

Tags:    

Similar News