Kolkata rape murder case: कोलकाता रेप मर्डर मामले में फिर सड़क पर उतरे यूनियर डॉक्टर, CBI और सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर उठाये सवाल

Kolkata rape murder case: कोलकाता रेप केस का मामला एक बारे फिर जूनियर डॉक्टरों से उठा दिया है।;

Update: 2024-11-09 16:43 GMT

Kolkata rape murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या का मामला फिर से उठ गया है। एक बार फिर उस मामले के विरोध में जूनियर डॉक्टर सडकों ओर उतर आये हैं। बात दें कि जूनियर डॉक्टर्स शनिवार को फिर सड़क पर उतरे और जनता चार्जशीट दाखिल की। डॉक्टरों ने सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर भी सवाल उठाए। ये जूनियर डॉक्टर मृत महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए मार्च निकाले हैं। बता दें कि इस जुलूस में नागरिक समाज के लोग भी शामिल हुए। आज मार्च के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता वो सड़क से नहीं उठेंगे।

सीबीआई जाँच पर उठाये सवाल 

बता दें कि आज आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने सीबीआई जांच और उनकी भूमिका पर सवाल उठाये हैं। महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में जाँच के लिए सीबीआई बुलाई गई थी। जहाँ सीबीआई ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, टाला थाने के आईसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था। बता दें कि इस केस को लेकर सीबीआई पहले ही सियालदह कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। अब 11 नवंबर से से निचली अदालतों में इस मामले को लेकर सुनवाई शुरू हो जाएगी। 

सुप्रीम कोर्ट पर भी उठे सवाल 

महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले को लेकर पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरे भारत में लोग निराश हैं। मैं भी निराश हूं। मैं यह भी मानता हूं कि संजय रॉय अकेले नहीं था। जब कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने सीबीआई जांच का आदेश दिया और शीघ्र जांच के लिए कहा, तो सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अपनी पहल पर मामला उठाया, लेकिन आपने मामले में क्या किया? उन्होने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा था कि सीबीआई रिपोर्ट देखने के बाद मैं हैरान हूं ,फिर आवाज शांत हो गई। उसके बाद से बस तारीख खिसकती रही। सुप्रीम कोर्ट की भूमिका से लोग निराश हैं। आज देश निराश है। 

Tags:    

Similar News