Share Market: ग्रीन सिग्नल से हुई सप्ताह की शुरुआत, जानिए आज के स्टॉक मार्केट के भाव
नए सप्ताह की शुरुआत ग्रीन सिग्नल से हुई है। निफ्टी 50 अंक के करीब तो सेंसेक्स 180 अंक के करीब तेजी में दिखा।;
भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार के दिन तेजी देखने को मिल रही है। नए सप्ताह की शुरुआत ग्रीन सिग्नल से हुई है। निफ्टी 50 अंक के करीब तो सेंसेक्स 180 अंक के करीब तेजी में दिखा। दोनों की शुरुआत अच्छी दिख रहा है। भारतीय रुपया बिना किसी बदलाव ओपन हुआ, अब एक डॉलर 83.79 रुपए के बराबर है।
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार
सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ ओपन हुआ। सेंसेक्स 129 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 83,019.19 के स्तर पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 34.60 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 25,391.10 पर खुला।