मुंबई: कुर्ला में बस ने मचाई तबाही, एक साथ कई वाहनों और लोगों को कुचला, 4 की मौत, 25 से अधिक घायल

बस के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक बस की ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ।;

Update: 2024-12-10 02:43 GMT

मुंबई के कुर्ला में बीती रात रुला देने वाला मंजर देखने को मिला। यहां सोमवार देर रात एक BEST की बस ने कई गाड़ियों और लोगों को कुचल दिया। जिसमें अब तक 25 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है और 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बस के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, Best की 332 नंबर की बस कुर्ला स्टेशन ने निकलकर अंधेरी जा रही थी। जैसी ही बस कुर्ला से निकली अचानक से तेज रफ्तार पकड़ ली और जो भी रास्ते में पड़ा इंसान, गाड़ी - वाहन सबको को कुचलते हुए आगे बढ़ी। एक सोसायटी की दीवार से टकराकर बस रुकी। इस पूरे हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफ़री मच गई। तुरंत पुलिस के साथ एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। 

बस के अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने कहा, " कुर्ला में बेस्ट बस अनियंत्रित हो गई और जिससे बस ने कई वाहनों को कुचल दिया जिसमें 25 लोग घायल हुए और 4 लोगों की मौत हुई है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है...बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, आगे की जांच जारी है।"

वहीं, ज्वाइंट सीपी सत्यनारायण चौधरी ने कहा, "बस दुर्घटना में करीब 25 लोग घायल हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.."

क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंचे

चांदिवली विधायक एवं शिव सेना नेता दिलीप भाऊसाहब लांडे ने भी मौके पर पहुंचे और कहा कि, "ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर का बस पर से कंट्रोल हट गया जिसकी वजह से ये घटना घटी। इस घटना में 30-35 लोग घायल हुए हैं और 3 की मौत हुई है। 4 लोग गंभीर हैं और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।"

Tags:    

Similar News