October 2024 Festival List: शारदीय नवरात्रि से लेकर करवा चौथ और दीपावली तक, नोट करें व्रत-त्योहार की तिथि

शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होगी और 12 अक्टूबर को समाप्त होगी। इसमें देवी मां के अलग-अलग 09 रूपों की पूजा होती है।

Update: 2024-09-30 03:52 GMT

कल से नया महीना अक्टूबर शुरु हो जाएगा। हिंदू धर्म में यह माह आश्विन का होता है, जिसमें कई विशेष व्रत त्यौहार मनाए जाते हैं। यही कारण है कि इस माह में खूब सारे व्रत त्यौहार पड़ने वाले हैं। जिसमें शारदीय नवरात्र से लेकर दिवाली तक शामिल है। तो आइए आपको बताते हैं इस महीने में किस दिन कौन सा त्योहार मनाया जाएगा...

ये होंगे मुख्य त्योहार

सबसे पहले आती है शारदीय नवरात्रि जो की 3 तारीख से शुरू होगी और 12 को समाप्त होगी। इसमें देवी मां के अलग-अलग 09 रूपों की पूजा होती है वहीं दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है। इसके अलावा इस माह में दिवाली और करवा चौथ जैसे प्रमुख त्योहार हैं।

माह के व्रत त्योहार

  • 1 अक्तूबर मंगलवार- चतुर्दशी श्राद्ध
  • 2 अक्तूबर बुधवार- आश्विन अमावस्या, सर्वपितृ श्राद्ध, सूर्य ग्रहण
  • 3 अक्तूबर वीरवार- शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना सुबह से शुरू होकर दोपहर 12:36 तक चलेंगे
  • 7 अक्तूबर सोमवार- उपांग ललिता व्रत
  • 10 अक्टूबर वीरवार- सरस्वती पूजा
  • 11 अक्तूबर शुक्रवार- दुर्गा महाअष्टमी पूजा
  • 12 अक्तूबर शनिवार- दुर्गा महानवमी पूजा, विजय दशमी (दशहरा)
  • 13 अक्तूबर रविवार, पंचक प्रारंभ
  • 14 अक्तूबर सोमवार- पापांकुशा एकादशी
  • 15 अक्तूबर मंगलवार- प्रदोष व्रत
  • 16 अक्तूबर बुधवार- शरद पूर्णिमा व्रत, सत्यनारायण व्रत
  • 17 अक्तूबर वीरवार- आश्विन पूर्णिमा, पंचक समाप्त
  • 17 अक्तूबर वीरवार- कार्तिक संक्रांति, कार्तिक स्नान प्रारंभ
  • 20 अक्तूबर रविवार- करवा चौथ, संकष्टी चतुर्थी
  • 24 अक्तूबर वीरवार- अहोई अष्टमी व्रत, गुरुपुष्य योग
  • 28 अक्तूबर सोमवार- रमा एकादशी
  • 29 अक्तूबर मंगलवार- धनतेरस, प्रदोष व्रत
  • 30 अक्तूबर बुधवार- हनुमान जयंती
  • 31 अक्तूबर वीरवार- छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी
Tags:    

Similar News