प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पलाऊ, फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया
हिंद-प्रशांत क्षेत्र के द्वीपीय देशों के लिए भारत ने खोला सौगातों का पिटारा;
नईदिल्ली / वेबडेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन में शामिल हुए। इस दौरान पापुआ न्यू गिनी, फिजी और रिपब्लिक ऑफ पलाऊ ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया। पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता और ग्लोबल साउथ की अगुआई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू' से सम्मानित किया। फिजी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान- 'कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से नवाजा। वहीँ रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स जूनियर ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड से सम्मानित किया। दुनिया में अब तक सिर्फ कुछ ही गैर-फिजीवासियों को यह सम्मान दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन के शिखर सम्मेलन में 12 सूत्री कार्ययोजना का एलान करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह कार्ययोजना हिंद प्रशांत के लोगों की उम्मीदों और विकास कार्यों को पूरा करेगी। साथ ही इससे हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र स्थिर, मुक्त और समृद्ध बनेगा। इसके तहत भारत सरकार फिजी में एक 100 बेड के अस्पताल का निर्माण कराएगी। पापुआ न्यू गिनी में एक आईटी और साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग हब बनाया जाएगा।
समुद्र में चलने वाली एंबुलेंस की आपूर्ति
उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में सागर अमृत स्कॉलरशिप के तहत 1000 स्कॉलरशिप दी जाएगी। पापुआ न्यू गिनी में आयोजित जयपुर फुट कैंप की तर्ज पर अब हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र के अन्य देशों में भी हर साल ऐसे दो कैंप आयोजित किए जाएंगे। हिंद प्रशांत देशों में छोटे और मझोले उद्योगों को स्थापित करने में मदद के लिए एसएमई विकास परियोजना स्थापित होगी। अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हिंद प्रशांत देशों की सरकारी इमारतों पर सोलर प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार हिंद प्रशांत देशों में डीसेलिनेशन यूनिट स्थापित की जाएंगी। साथ ही इन देशों को समुद्र में चलने वाली एंबुलेंस की आपूर्ति की जाएगी। हिंद प्रशांत देशों के विभिन्न अस्पतालों में डायलिसिस यूनिट और 24 घंटे काम करने वाली इमरजेंसी हेल्पलाइन स्थापित की जाएंगी। हिंद प्रशांत देशों में भारत जन औषधि केंद्र और योगा केंद्र स्थापित करेगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा समाप्त कर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के अपने दौरे को सफल करार दिया। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता और ग्लोबल साउथ की अगुआई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू' से सम्मानित किया। पपुआ न्यू गिनी के बहुत कम गैर-निवासियों को यह पुरस्कार मिला है। इस सम्मान को पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।