Skin Care: नए साल पर अपनाएं ये 5 आदतें, मिलेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन

Skin Care: नए साल के शुरुआत से कुछ लोग स्किन केयर करने के बारे में सोच रहे होंगे l जानिये इसके लिए क्या करें l

Update: 2025-01-01 14:07 GMT

Skin Care: नए साल की शुरुआत हो चुकी है l नए साल के साथ कुछ लोगों ने यह फैसला लिया है कि वो अपना स्किन केयर करेंगे l l इसके लिए उन्हें अपना और अपने चेहरे का एकदम अच्छे से ध्यान रखना होगा l जिसके लिए उन्हें रोजाना अपने चेहरे को पोषण और संतुलित आहार देना होगा इसके अलावा उन्हें अपने चेहरे का काफी ख्याल भी रखना होगा जिसके लिए काफी टिप्स फॉलो करने पड़ेंगे l जानें क्या है ये टिप्स l 

क्लींजिंग करें 

अपने चेहरे का ख्याल रखने के लिए आपको अपने चेहरे पर सबसे पहले क्लींजिंग करना होगा l जिसके लिए आपको हाइड्रेटिंग क्लींजर का इस्तेमाल करना होगा l यह आपके चेहरे से तेल को निकाल देता है l और चेहरे को सॉफ्ट रखता है l 

एक्सफोलिएटिंग (स्क्रबिंग)

हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल जरूर करें l यह आपके स्किन से मृत कोशिकाओं को हटा देता है l एक बात का जरूर ध्यान रखें कि आप रोजाना एक्सफोलिएशन नहीं कर सकते क्योंकि यह त्वचा को रूखी और बेजान बना सकती है l 

चेहरे पर टोनिंग करना

चेहरे पर क्लींजिंग लगाने के बाद अपने चेहरे को बैलेंस करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें l यह आपके चेहरे के रोम छिद्रों को भरकर त्वचा टाइट कर देता है l और आपके त्वचा को तरोताजा बनाता है l इसके अलावा टोनर चेहरे पर मॉइस्चराइज़र और सीरम अच्छे से सोखने में भी मदद करता है l 

चेहरे पर मॉइस्चराइज 

रोजाना चेहरे पर सुबह और शाम के समय मॉइस्चराइज़र जरूर लगाना चाहिए l क्योंकि यह त्वचा को सॉफ्ट करने में काफी मदद करता है l और आपके त्वचा को हाइड्रेशन में भी मदद देता है l 

सनस्क्रीन लगाएं 

सनस्क्रीन चेहरे पर लगाना कभी भी न भूलें l यह आपकी त्वचा के लिए काफी ज्यादा जरूरी है l यह आपको चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है l इसीलिए इसे लगाना कभी भी न भूलें l 

Tags:    

Similar News