प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे जापान, आतंकवाद पर पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ, चीन को भी दिया संदेश

प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर फुमियो किशिदा और कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।;

Update: 2023-05-19 12:21 GMT

हिरोशिमा/वेबडेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी-7 देशों की बैठक में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं। उन्होंने सम्मेलन से पहले आतंकवाद और पाकिस्तान-चीन पर अपना रुख साफ कर दिया है। पीएम ने कहा भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब रिश्ते बेहतर करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। उन्होंने कहा कि चीन से बेहतर रिश्तों के लिए सीमा पर शांति जरूरी है। उन्होंने ये बात एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कही।  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है।प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त एक अनुकूल वातावरण बनाना पाकिस्तान के लिए आवश्यक है। इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।

वहीँ चीन को लेकर कहा कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती इलाकों में अमन-चैन जरूरी है। भारत-चीन संबंधों का भविष्य का विकास केवल आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हितों पर आधारित हो सकता है। उन्होंने कहा कि संबंधों को सामान्य करने से व्यापक क्षेत्र और दुनिया को लाभ होगा।  

जापान के पीएम ने किया आमंत्रित 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर पहुंचे हैं। जापान, जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। जापान पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट जारी कर कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के जापान के हिरोशिमा पहुंचा। इस दौरान कई देश के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता होगी।

इन..मुद्दों पर होगी चर्चा - 

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने एक दिन पहले गुरुवार को बताया था कि जी-7 समूह की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी। इनमें सम्पर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दे शामिल हैं।

भारत तीन औपचारिक सत्र में हिस्सा लेगा, जिसमें प्रथम दो सत्र 20 मई को और तीसरा सत्र 21 मई को आयोजित किया जाएगा।जहां प्रथम दो सत्र के विषय खाद्य, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण होंगे, वहीं, शांतिपूर्ण, टिकाऊ और प्रगतिशील विश्व जैसे विषयों को तीसरे सत्र में शामिल किया गया है। क्वात्रा ने आगे बताया कि जापान के हिरोशिमा में इसी सप्ताह क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होने की भी संभावना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हिस्सा लेंगे।

पीएम फुमियो किशिदा से इन मुद्दों पर होगी चर्चा  

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

Tags:    

Similar News