प्रधानमंत्री ने लांच किया पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज, आम आदमी को मिलेगा ये..लाभ
प्रधानमंत्री ने गुजरात में देश का लॉन्च किया
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के गिफ्ट सिटी में देश के पहले इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) का शुभारंभ किया है। गांधीनगर के पास इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में लॉन्च किया गया यह आईआईबीएक्स फिजिकल गोल्ड (सोना) और सिल्वर (चांदी) की बिक्री करेगा।।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंग्डम और सिंगापुर जैसे दुनिया के उन देशों की कतार में खड़ा हो रहा है, जहां से ग्लोबल फाइनेंस को दिशा दी जाती है। मैं इस अवसर पर आप सभी और देशवासियों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं।
महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर
इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज को लॉन्च करने से पहले प्रधानमंत्री ने गिफ्ट सिटी का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि गिफ्टी सिटी व्यापार और तकनीक के केंद्र के रूप में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। मुझे ये देखकर भी अच्छा लगता है कि गिफ्ट सिटी के जरिए भारत, विश्व स्तर पर सर्विस सेक्टर में मजबूत दावेदारी के साथ आगे बढ़ रहा है।इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है, जब तीन प्रमुख मील के पत्थर एक साथ लॉन्च किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने गिफ्ट सिटी की शुरुआत की है। यह आने वाले समय में और महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। प्रधानमंत्री ने आज ही अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) मुख्यालय भवन का भी उद्घाटन किया।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज
देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज फिजिकल गोल्ड (सोना) और सिल्वर (चांदी) की बिक्री करेगा। इस अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज को शंघाई गोल्ड एक्सचेंज और बोरसा इस्तांबुल की तर्ज पर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि भारत को बुलियन फ्लो के लिए प्रमुख क्षेत्रीय केंद्र बनाया जा सके।देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज को एक साल की देरी, कई ट्रायल और ड्राई रन के बाद लॉन्च किया गया है। यह एक्सचेंज भारत को बुलियन के क्षेत्रीय हब के तौर पर मजबूत स्थिति प्रदान करेगा।