न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन टीकाकरण में शामिल, मुफ्त दिया जाएगा टीका
स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने जारी किए पोस्टर और वीडियो;
नईदिल्ली। बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए अब न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) देशव्यापी टीकाकरण में शामिल कर लिया गया है। अब बच्चों को अन्य आवश्यक टीकों के साथ न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन भी मुफ्त में दी जाएगी। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में इस संबंध में पोस्टर और वीडियो जारी किए गये ।
इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वे देश के हर बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको वैक्सीन मुफ्त देने के लिए मिशन इंद्रधनुष चलाया है। अब गरीब को भी सभी आवश्यक वैक्सीन उपलब्ध हो रही है।
उन्होंने कहा कि पहले पीसीवी को पांच राज्यों में भी निशुल्क दिया जा रहा था लेकिन अब देश के हर राज्य में इस वैक्सीन को टीकाकरण में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि देश में हर साल16 प्रतिशत बच्चों की मौत निमोनिया से हो जाती है। देश के लिए यह बड़ा नुकसान है। बच्चों का जीवन बचाने में पीसीवी वैक्सीन कारगर है । अब व्यापक तौर पर हर बच्चों को टीका लगे, यह सुनिश्चित करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के कारण बच्चों की मृत्युदर पिछले साल के मुकाबले अब घटी है। लेकिन कोशिश यह करनी चाहिए कि निमोनिया के कारण किसी भी बच्चे की मौत न हो। इसलिए लोगों को इस ओर जागरूक करने की भी जरूरत है।