Pro kabaddi league 2024: प्रो कबड्डी लीग का आगाज आज, जानिए किसके बीच होगा पहला मैच, कहां देख पाएंगे लाइव?
Pro Kabaddi League का यह 11वां सीजन है, जिसके सारे मैच हैदराबाद, नोएडा और पुणे के मैदान में खेले जाएंगे।;
कबड्डी के दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज यानी शुक्रवार से प्रो कबड्डी लीग 2024(PKL 2024) का आगाज हो रहा है। पीकेएल का यह 11वां सीजन है। जिसके सारे मैच हैदराबाद, नोएडा और पुणे के मैदान में खेले जाएंगे।
प्रो कबड्डी लीग 2024 का पहला मैच
प्रो कबड्डी लीग 2024 का पहला मैच तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा, जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा। वहीं, आज ही दूसरा मुकाबला रात 9 बजे से दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा।
The stage is set for an epic #PKL11 season opener 🤩
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 18, 2024
Catch the Titans lock horns with the Bulls on 18th October, 7:30 PM onwards on the Star Sports Network and Disney+ hotstar#TeluguTitans #BengaluruBulls #ProKabaddi #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar pic.twitter.com/RIpLgOWbtt
कब और कहां खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के मैच
हैदराबाद 18 अक्टूबर से नौ नवंबर तक कबड्डी मैचों के पहले चरण की मेजबानी करेगा वहीं नोएडा इंडोर स्टेडियम 10 नवंबर से दो दिसंबर तक निर्धारित दूसरे चरण का आयोजन स्थल होगा। पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन से 24 दिसंबर के बीच अंतिम चरण का आयोजन होगा। जबकि आगे के प्लेऑफ वाले मैचों की घोषणा बाद में की जाएगी।
Naveen Express 🆚 Sunil's Mumboys 🚆💥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 18, 2024
Tune into the Star Sports Network and Disney+ hotstar to catch the action live on 18th October, 7:30 PM onwards#DabangDelhiKC #UMumba #ProKabaddi #PKL11 #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar pic.twitter.com/kDurl2Mhhn
कहां देख सकेंगे प्रो कबड्डी लीग के मैच
प्रो कबड्डी लीग के मैच टीवी और ओटीटी दोनों जगह देख सकते हैं। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग - अलग चैनलों में देख सकते हैं। वहीं, डिज्नी+हॉटस्टार ऐप प्रो कबड्डी लीग 2024 के सारे मैच देखे जा सकते हैं।