नईदिल्ली। लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार वायनाड दौरे के लिए निकले। वह सुबह 9:30 बजे कोयंबटूर पहुंचे। यहां से वायनाड जाएंगे। राहुल 12 और 13 अगस्त यानी दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।
इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के दौरे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि वायनाड के लोगों में राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने से बेहद ख़ुशी है। उनका कहना है की लोकतंत्र की जीत हुई है। उनके नेता की आवाज संसद में वापिस आ गई है। राहुल सिर्फ उनके सांसद ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।