राहुल गांधी का नया रूप आया सामने, अंबाला तक ट्रक से की यात्रा, ड्राइवरों से की चर्चा

सोनिया गांधी से मिलने शिमला पहुंचे;

Update: 2023-05-23 07:02 GMT

नईदिल्ली/वेबडेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद ट्रक यात्रा करते नजर आए। वे दिल्ली से अंबाला के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में कर से उतरकर ट्रक में बैठ गए।  इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से बात की और समस्याएं सुनी।

 राहुल गांधी ने इस दौरान ट्रक को सुबह के समय अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। यहां मत्था टेका और लंगर का प्रसाद खाया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं स चर्चा की। उनके सफर का वीडियो सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। जिसमें लिखा कि अलग ही शख़्स हैं - राहुल गांधी आज वो इस देश में आम जनता और सरकार के बीच में बढ़ती खाई को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. फिर इस गर्मी में रात भर ट्रक चालकों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनना या ट्रक में सफ़र करना ही क्यों ना हो।  ऐसे ही थोड़े ही लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीद जग गई है। 

शिमला फार्म हाउस पहुंचे - 

दरअसल, राहुल गांधी माँ सोनिया गांधी से मिलने शिमला पहुंचे है।सोनिया और प्रियंका गांधी गत 12 मई से शिमला में ही है।बता दें की यहां गांधी परिवार का एक फार्म हाउस है, जिसे 7 साल पहले बनवाया गया था।उसी समय से गांधी परिवार के सदस्य यहां गर्मियों में छुट्टियां बिताने आते है।    


Tags:    

Similar News