CBSE Board Exam: CBSE बोर्ड परीक्षा में 12वीं के छात्रों को मिली राहत, होली की वजह से नहीं टलेगी परीक्षा

12वीं के छात्रों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है।सीबीएसई ने घोषणा की है कि कक्षा 12वीं की हिंदी कोर (302)/हिंदी ऐच्छिक (002) बोर्ड परीक्षा 15 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।;

Update: 2025-03-13 17:06 GMT

CBSE Board Exam 2025: इन दिनों सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का दौर जारी है। इस बीच ही होली का त्योहार मनाया जा रहा हैं इसमें ही 15 मार्च को हिंदी का प्रश्नपत्र है इसमें कई बच्चों की परीक्षा प्रभावित होती है। इस बीच ही 12वीं के छात्रों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है।सीबीएसई ने घोषणा की है कि कक्षा 12वीं की हिंदी कोर (302)/हिंदी ऐच्छिक (002) बोर्ड परीक्षा 15 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।

बाद में परीक्षा देने मिलेगा मौका 

आपको बताते चलें कि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को बाद में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि, कुछ क्षेत्रों में होली का त्यौहार उस दिन तक जारी रहने की संभावना हो। हालांकि परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी, लेकिन जिन छात्रों को दी गई तिथि पर उपस्थित होने में कठिनाई होती है, उन्हें बाद में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।सीबीएसई ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करते हुए शैक्षणिक अखंडता और छात्र कल्याण दोनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

बोर्ड ने नोटिस किया जारी

आपको बताते चलें कि, सीबीएसई बोर्ड ने नोटिस जारी किया है जिसे आप ऐसे चेक कर सकते है। 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर मुख्य वेबसाइट वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को संबंधित नोटिस पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में नोटिस खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीदवार अपने नोटिस को चेक करें। 
Tags:    

Similar News