Actor Harshvardhan Rane: पाकिस्तान की मावरा के बाद अब इस पंजाबी एक्ट्रेस संग इश्क फरमाते नजर आएंगे हर्षवर्धन, टीजर जारी
हाल ही में एक्टर हर्ष की अपकमिंग फिल्म दीवानियत का टीजर जारी हुआ है। जहां पर वे पंजाबी एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे।;
Actor Harshvardhan Rane: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे सनम तेरी कसम से सुर्खियां बटोर चुके है तो वहीं फिल्म की सफलता से एक्टर की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है। हाल ही में एक्टर हर्ष की अपकमिंग फिल्म दीवानियत का टीजर जारी हुआ है। जहां पर वे पंजाबी एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे। बता दें कि, सनम तेरी कसम की री रिलीज से फिल्म की कमाई में बंपर इजाफा हुआ है।
एक्टर हर्ष ने अपनी नई फिल्म का नाम किया शेयर
आपको बताते चलें कि, एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपनी नई फिल्म दीवानियत का टीजर शेयर किया है। इस फिल्म में वे पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ नजर आएंगे। एक्टर की नई फिल्म का नाम दीवानियत है. हर्षवर्धन ने फिल्म का नेम टीजर शेयर किया है। सनम तेरी कसम के बाद एक्टर की रोमांटिक फिल्म के लिए फैंस बेताब है।ये रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 2025 के अंत तक रिलीज होगी. सामने आए पोस्टर से ही जाहिर हो रहा है कि ये प्यार में पड़े दो लोगों की कहानी होने वाली है. पूरी तरह से ये फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी।
कौन कर रहा हैं फिल्म को डायरेक्ट
आपको बताते चलें कि, इस अपकमिंग फिल्म को मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं, जो ‘मरजावां’, ‘सत्यमेव जयते’ और ‘कागज’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।इस फिल्म का निर्माण अमूल मोहन और विकिर मोशन पिक्चर्स कर रहे हैं. ‘दीवानियत’ को मुश्ताक शेख और मिलाप ने लिखा है। इसके अलावा एक्ट्रेस सोनम बाजवा पंजाबी फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस साल अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी 4’ भी साइन की है. ये फिल्में इसी साल रिलीज होंगी।