सलमान खुर्शीद के बयान पर गुलाम नबी ने जताई असहमति, कहा- "हिंदुत्व की तुलना ISIS से करना गलत"

Update: 2021-11-12 07:09 GMT

नईदिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने हिन्दुत्व को लेकर जो बातें अपने किताब में लिखी हैं उससे वह सहमत नहीं हैं। गुलाम नबी ने गुरुवार को सलमान खुर्शीद की किताब पर एक बयान में कहा कि हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से करना गलत और अतिश्योक्ति है।

आजाद ने कहा कि हिंदुत्व की तुलना किसी आतंकी संगठन से करना ठीक नहीं है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है। उल्लेखनीय है खुर्शीद की किताब ''सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स'' में हिन्दुत्व को लेकर लिखे कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जिसको लेकर भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी आपत्ति जताई है।

भाजपा ने अपने बयान में कहा है कि खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि साधु व संतों के लिए जाने जाने वाले सनातन धर्म और खालिस हिंदूवाद (क्लासिकल हिन्दुइज्म) को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है। यह सभी मानदंडों पर हाल के वर्षों के आईएसआईएस और बोको हरम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के समान राजनीतिक संस्करण है।

Tags:    

Similar News