Seema Haider Pregnancy: पाकिस्तानी भाभी की प्रेग्नेंसी पर पहले पति ने ली चुटकी, वीडियो शेयर कर कही बात

पाकिस्तानी सीमा की प्रेग्नेंसी की बात की भनक उसके पहले पति गुलाम को भी हो गई है। इस खबर पर सीमा के पति ने वीडियो शेयर करके बात कही है।

Update: 2024-12-24 13:34 GMT

Seema Haider Pregnant: एक बार फिर पाकिस्तानी से भाग कर आई सीमा हैदर चर्चा में आ गई है जहां पर वे अपने प्रेमी पति सचिन मीणा के बच्चे की मां यानी पांचवीं बार प्रेग्नेंट हो गई है। पाकिस्तानी सीमा की प्रेग्नेंसी की बात की भनक उसके पहले पति गुलाम को भी हो गई है। इस खबर पर सीमा के पति ने वीडियो शेयर करके बात कही है।

सीमा की प्रेग्नेंसी पर पहले पति ने कही बात 

यहां पर यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए गुलाम ने कहा कि, मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं. लेकिन वो जो कुछ भी कर रही है उसका अंजाम वो जल्द देखेगी. सीमा ने मेरे चार बच्चों को मुझसे दूर कर दिया. वो उन्हें लेकर भारत चली गई. मैं अपने बच्चों के लिए यहां तड़प रहा हूं. वो वहां सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है. बीवी वो मेरी है और बच्चा सचिन का जन्मेगी। मैं उस औरत के लिए बस इतना ही कहूंगा कि उसे मेरी बद्दुआ लगेगी।

फरवरी में देगी सचिन के बच्चे को जन्म

आपको बताते चलें कि, सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में सचिन सीमा को गले लगाता दिखा. सीमा ने कहा- पहले तीन महीने मुझे काफी परेशानी हुई. मेरी तबीयत खराब रहती थी. हमने सोचा था कि जब सब कुछ सही होगा तभी यह गुड न्यूज देंगे. फरवरी में मैं सचिन के मुन्ने या मुन्नी की मां बनूंगी।

Tags:    

Similar News