New Year 2025: नए साल पर व्हाट्सऐप के जरिए भेजें शुभकामना संदेश, ऐसे करें स्टीकर का इस्तेमाल

व्हाट्सऐप सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप शुभकामना संदेश वाले स्टीकर भेज सकते है।

Update: 2024-12-30 13:40 GMT

New Year Wishes: नए साल की शुरुआत जहां पर होने में कुछ दिन बाकी है वहीं पर इस मौके को खास बनाने के हर कोई शुभकामना संदेश भेजते है। व्हाट्सऐप सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप शुभकामना संदेश वाले स्टीकर भेज सकते है। चलिए जानते है क्या होती है इसकी प्रक्रिया...

नए साल के संदेशों के लिए ऐसे डाउनलोड करें नए स्टीकर 

आपको बताते चलें कि, नए साल के शुभ मौके पर नए साल की शुभकामना देने के लिए कॉल की जगह मैसेज भेजना पसंद करते है। ऐसे में लोग व्हाट्सऐप पर GIF (ग्राफिक्स इंटरचेंज फाॅर्मेट) स्टिकर भेजना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।आप व्हाट्सऐप पर हैप्पी न्यू ईयर वाले स्टीकर डाउनलोड कर भेज सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर की मदद लेनी होगी।

स्टीकर मेन्यू को ऐसे करें चेक

आपको बताते चलें, नए साल के मौके पर स्टीकर मेन्यू का फायदा लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और यहां से स्टिकर पैक को डाउनलोड कर लें। फिर इन्हें अपने व्हाट्सऐप के स्टीकर मैन्यू में ऐड कर सकते हैं।इसके लिए प्रक्रिया के जरिए आपको ऐप में प्लस आइकॉन पर क्लिक करना होगा और यहां से आप नए स्टीकर पैक में जोड़ पाएंगे।इसके बाद आप यहां से काई भी स्टिकर चुनकर अपने रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Tags:    

Similar News