अगस्त में इन दिनों लगेगा शेयर मार्केट पर ताला, निवेश करने से पहले चेक करें ये लिस्ट
अगस्त की 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस के अलावा भी कई दिन ऐसे आ रहे है जिसमें शेयर मार्केट का काम प्रभावित रहेगा।;
August Share Market Holiday: जुलाई के अंत के साथ जहां अगस्त की अगले दिन से शुरुआत होने वाली है वहीं पर शेयर मार्केट में कितने दिन छुट्टी रहेगी और कितने दिन बाजार चालू रहेगा इसे लेकर एक लिस्ट जारी हुई है। अगस्त की 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस के अलावा भी कई दिन ऐसे आ रहे है जिसमें शेयर मार्केट का काम प्रभावित रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और बीएसई को लेकर खबर है कि, शेयर मार्केट अगस्त के दो दिनों के लिए प्रभावित रहेगा अगर निवेशक कुछ निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए।
अगस्त के इन दिनों बंद रहेगा शेयर मार्केट
यहां पर अगस्त के इन 10 दिनों के दौरान इस वजहवाई शेयर मार्केट बंद रहेगा इसकी लिस्ट के अनुसार यह छुट्टियां दी गई है..
3 अगस्त 2024- शनिवार के कारण शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी
4 अगस्त 2024- रविवार के कारण मार्केट बंद रहेगा
10 अगस्त 2024- शनिवार के बार बाजार में ट्रेंडिंग नहीं होगी
11 अगस्त 2024- रविवार के कारण मार्केट बंद रहेगा
15 अगस्त 2024- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेगा
17 अगस्त 2024- शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी
18 अगस्त 2024- रविवार के कारण बाजार में अवकाश रहेगा
24 अगस्त 2024- शनिवार के कारण मार्केट बंद रहेगा
25 अगस्त 2024- रविवार के कारण बाजार में छुट्टी रहेगी
31 अगस्त 2024- शनिवार के कारण मार्केट में छुट्टी रहेगी।
14 दिन के लिए बंद रहेगा बैंक
शेयर मार्केट के अलावा बैंकों की छुट्टियों को लेकर भी अपडेट जारी किया गया है। इसके अनुसार 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे जहां पर शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा हरियाली तीज, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टियां दी गई है। बैंक के काम भले की प्रभावित रहेंगे लेकिन UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।