स्टॉक मार्केट अपडेट: शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार, निफ्टी और सेंसेक्स रिकवरी की ओर

PFC, JSWENERGY और पावरग्रिड जैसे शेयर तेजी में हैं। वहीं, बैंकिंग सेक्टर के अलावा Idea जैसे कंपनी के शेयर लाल रंग में कारोबार कर रहे हैं।;

Update: 2024-11-11 05:11 GMT
शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार, निफ्टी और सेंसेक्स रिकवरी की ओर
  • whatsapp icon

Stock Market Updates 11 November: शेयर मार्केट में आज उतार चढ़ाव जारी है। न सिर्फ भारत बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट दिख रही है। आज सेंसेक्स जहां लगभग 384.44 अंक यानी लगभग 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 79,101.88 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में 114.40 अंक यानी 0.47 फीसदी गिरकर करीब 24,033.80 अंक पर खुला। वैश्विक और एशियाई बाजार में भी मिलजुला कारोबार हो रहा है। हालांकि ओपन होने के बाद करीब साढ़े 10 बजे बाजार फिर रौनक लौटी है। 

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

खबर लिखने के समय सुबह करीब 10.30 बजे शेयर बाजार तेजी की ओर लौट आया है। सेंसेक्स(BSE Sensex) जहां 230.33 अंक यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ करीब 79,716.65 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 80.15 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 24,228.35 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी 

आज फिर भारतीय शेयर बाजार में हलचल है। बिकवाली जारी है। अभी तक सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। PFC, JSWENERGY और पावरग्रिड जैसे शेयर तेजी में हैं। वहीं, बैंकिंग सेक्टर के अलावा Idea जैसे कंपनी के शेयर लाल रंग में कारोबार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News