Stock Market Updates: शेयर मार्केट की फ्लैट चाल, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के हाल

Update: 2024-12-24 04:52 GMT

Stock Market Updates 24 December: आज यानी मंगलवार को शेयर मार्केट से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली होगी। क्योंकि भले की स्टॉक मार्केट की शुरुआत अच्छी नहीं है लेकिन बुरी भी नहीं है। 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार फ्लैट चाल चल रहा है। बीते दिन तेजी के बाद जो रौनक लौटी थी वो फिर धूमिल होती नजर आ रही है। वहीं, एशिया और ग्लोबल मार्केट में भी मिला जुला रूप देखने को मिल रहा है। बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी दिखी। सेंसेक्स जहां लगभग 20.52 अंक यानी 0.03 फीसदी चढ़कर करीब 78,560.69 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 8.00 अंक यानी 0.03 की तेजी के साथ 23,761.45 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बाजार खुलने के बाद से खबर लिखने तक स्टॉक मार्केट में ग्रीन सिग्नल में कारोबार कर रहा है। खबर लिखने के समय सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 130.41 अंक यानी 0.17 फीसदी चढ़कर करीब 78,670.58 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 46.60 अंक यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ करीब 23,800.05 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ था मार्केट

इससे पहले सप्ताह के पहले दिन यानी कल सोमवार को शेयर बाजार में तेजी दिखी थी। उसके पहले बीते पूरे सप्ताह शेयर बाजार डाउन रहा। सोमवार को सेंसेक्स 498 अंक की तेजी के साथ 78,540 के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी भी 331 अंक टूटकर 23,753 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 में तेजी तो 10 में गिरावट थी। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी तो 18 में गिरावट दर्ज की गई थी।

Tags:    

Similar News