नीतीश के साथ लालू यादव की शिकस्त की कहानी लिखने वाले सुशील मोदी को मिला राज्यसभा का टिकट

  • रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई है यह सीट

Update: 2020-11-27 20:45 GMT

नईदिल्ली/वेब डेस्क। एनडीए के सहयोगी लोजपा के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद बिहार राज्य से खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की। चुनाव के दृष्टिगत नीतीश कुमार के साथ लालू यादव की शिकस्त की पटकथा लिखने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपना प्रत्याशी बनाया है।


गौरतलब है कि रामविलास पासवान को भाजपा ने अपने कोटे से राज्यसभा में भेजा था। लेकिन उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी। 

बिहार चुनाव में लोजपा के चिराग पासवान द्वारा एनडीए से अलग लड़ने के बाद से नाराज चल रहे सहयोगी नीतीश कुमार और अन्य नेताओं के विरोध के चलते भाजपा ने लोजपा को राज्यसभा टिकट नहीं दिया है ऐसी चर्चाए हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो यह सीट लोजपा के खाते में जानी चाहिए थी। 

Tags:    

Similar News