Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में कल एक चरण में होगी वोटिंग, बिना वोटिंग कार्ड के भी इन डॉक्यूमेंट्स से वोट देना होगा आसान
आपको वोटिंग कार्ड नहीं मिला है तो वोट देने के लिए पात्र रहेंगे। दरअसल वोटिंग कार्ड के अलावा कई सरकारी डॉक्यूमेंट भी वोटिंग के लिए सही होते हैं।;
Delhi Assembly Elections 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव आगामी दिन 5 फरवरी को होने वाले हैं इस दौरान एक चरण की प्रक्रिया में संख्या के साथ राजधानी की जनता अपना प्रधानमंत्री चुनेगी। इस बार नए मतदाता भी विधानसभा चुनाव में वोट देने वाले हैं। अगर किसी कारणवश आपका नाम वोटिंग है या फिर आपको वोटिंग कार्ड नहीं मिला है तो वोट देने के लिए पात्र रहेंगे। दरअसल वोटिंग कार्ड के अलावा कई सरकारी डॉक्यूमेंट भी वोटिंग के लिए सही होते हैं।
70 सीटों पर होने वाला है चुनाव
आपको बताते चलें कि, विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रकिया सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए आज ही चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली में 70 सीटों पर चुनाव होगा और शाम 6 बजे तक चुनाव की प्रक्रिया जारी रहेगी। वैसे तो वोट देने के लिए वोटिंग कार्ड ही जरूरी होता है जिसके लिए चुनाव की तारीख घोषित होने के पहले ही मतदाताओं के नाम जुड़ने की प्रक्रिया शुरू रहती है। इस दौरान नए वोटर कार्ड या अपडेटेड कार्ड जारी होते है।
इन डॉक्यूमेंट्स को भी ले जा सकते हैं आप
आपको बताते चलें कि, हम आपको उन डॉक्यूमेंट के बारे में बताएंगे, जिन्हें लेकर अगर आप पोलिंग बूथ पर जा सकते हैं। वही पर इसके जरिए वोट दे सकते हैं। यहां दरअसल चुनाव आयोग ने इसके लिए 12 डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है, जिसमें से किसी एक के भी होने पर आपको वोट डालने दिया जाएगा।
आधार कार्ड
पैन कार्ड
यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID)
सर्विस आईडी कार्ड
पोस्ट ऑफिस या बैंक की पासबुक
लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
पेंशन कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
एमपी-एमएलए या एमएलसी
द्वारा जारी ऑफिशियल आईडी कार्ड