Stock Market Opening 07 October: हरे निशान से हुए सप्ताह की शुरुआत, शेयर मार्केट के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सेक्टर में उछाल
07 अक्टूबर को सेंसेक्स लगभग 238 अंक की तेजी के साथ 81, 926 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी का कारोबार 25,080 अंक पर खुला।;
हफ्ते की शुरुआत शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छी होती दिख रही है। भारतीय शेयर बाजार आज यानी सोमवार को हरे निशान में खुला। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों दोनों में तेजी दिख रही है। बात करें ओपनिंग की तो आज 07 अक्टूबर को सेंसेक्स लगभग 238 अंक की तेजी के साथ 81, 926 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी का कारोबार करीब 70 अंको की तेजी के साथ करीब 25,080 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
आज यानी सोमवार की सुबह ग्रीन सिग्नल के साथ ओपन होने के बाद से शेयर मार्केट तेजी जारी है। खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) 186.53 अंक यानी 0.23 फीसदी गिरकर करीब 81,874.98 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 54.75 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 25,069.35 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी
आज यानी सोमवार को बैंकिग और फार्मा के साथ - साथ NSE सेक्टर में तेजी है। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 23 में तेजी और 06 में गिरावट दिख रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में 39 में तेजी तो 11 में गिरावट देखने को मिल रही है।