Pushpa 2 Trailer: पटना में गरजी पुष्पा की दहाड़, रिलीज हुआ पुष्पा 2: द रूल का धमाकेदार ट्रेलर
बिहार की राजधानी पटना में रिलीज कर दिया गया है। जिसे लेकर फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। एक बार फिर पुष्पा का धमाकेदार ट्रेलर और एक्शन देखने के लिए मिला है।;
Pushpa 2 Trailer Out: साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द रूल का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में रिलीज कर दिया गया है। जिसे लेकर फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। एक बार फिर पुष्पा का धमाकेदार ट्रेलर और एक्शन देखने के लिए मिला है। पुष्पा, श्रीवल्ली और विलेन के रूप में फहाद का लुक पहली फिल्म से बिल्कुल रोमांचक नजर आ रहा है।
अलग अवतार में आया पुष्पा
आपको बताते चलें कि, साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं जिसे लेकर उनके लुक पहले ही सामने आ चुके हैं। इसके अलावा ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और विलेन के अवतार में फहाद फासिल ने भी अलग अवतार लिया है जिसे देखने फिल्म में बड़ा ही दिलचस्प रहेगा।रश्मिका और अल्लू की केमेस्ट्री भी अच्छी लग रही है। पुष्पा का ट्रेलर एक तरह से मास ट्रेलर है। फहाद का विलन अवतार भी उनके ऊपर जम रहा हैं।
पटना में ग्रैंड इवेंट में रिलीज हुआ ट्रेलर
आपको बताते चलें कि, पुष्पा का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े इवेंट के दौरान रिलीज किया गया है। इस दौरान मेकर्स ने पटना के फैंस को भी एंट्री दी। बता दें कि, पटना में पुष्पा को लेकर अलग ही उत्साह फैंस में देखने के लिए मिल रहा था।पटना को सेलिब्रेशन का हब बना दिया है। सड़कों पर होर्डिंग्स का जलवा था, और माहौल में गजब का उत्साह था, वहां बिहार और आस-पास के राज्यों से फैंस अपने आइडल और ट्रेलर को देखने के लिए जुटे हुए थे।
#WATCH पटना, बिहार: फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान में भारी भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/BNk80Iyk3A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2024
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें कि, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है जिसकी डेट पहले ही अनाउंस हो चुकी है।पुष्पा 2 द रूल का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।