उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, विधायक दल की बैठक बुलाई गई
आज चुना जाएगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री;
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति को लेकर चल रहे कयास आज ख़त्म हो गए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के कुछ घंटे बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा। वे 4 महीने ही CM रह पाए।
तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आज भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून पहुंच गए।उन्होंने देहरादून हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, "मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए दोपहर तीन बजे विधानमंडल की बैठक होगी। इससे पहले हम विधायकों से भी विचार-विमर्श करेंगे।"
पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था। मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने के लिए, उन्हें छह महीने के भीतर राज्य विधानसभा के लिए चुना जाना था क्योंकि वह विधायक नहीं थे।लेकिन उपचुनाव की अनिश्चितता के कारण राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।