Ukraine- Russia War: अमेरिका ने रूस के खिलाफ खेला खेल, यूक्रेन को ATACMS मिसाइल इस्तेमाल की दी इजाजत

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की खबरें सामने आती रहती है रूस के खिलाफ यूक्रेन ने ATACMS मिसाइल दाग दी है।

Update: 2024-11-19 13:29 GMT

Ukrain-Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की खबरें सामने आती रहती है रूस के खिलाफ यूक्रेन ने ATACMS मिसाइल दाग दी है। जिसके पीछे अमेरिका की रणनीति सामने आ रही है। फ्रांस और ब्रिटेन के स्टॉर्म शैडो मिसाइलों की तरह यह मिसाइल ATACMS 300 किलोमीटर तक निशान साधने में सक्षम है।

अमेरिका ने बदली रूस के खिलाफ रणनीति

आपको बताते चलें कि, यूक्रेन को ATACMS (Army Tactical Missile System) मिसाइलों के इस्तेमाल पर पश्चिमी देशों द्वारा हिदायत दी गई थी लेकिन अमेरिका ने इस रणनीति को पलटते हुए यूक्रेन को मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी। रूस ने इसपर गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर यूक्रेन इन मिसाइलों का इस्तेमाल रूस में करता है, तो इसका "उचित और ठोस" जवाब दिया जाएगा इसमें अमेरिका को भी सचेत किया गया था।

क्या है इस ATACMS मिसाइल की खासियत 

आपको बताते चलें कि, आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) की बात करें तो इस मिसाइल में 300 किमी (186 मील) तक लक्ष्य को मारने की क्षमता होती हैं। यह एक तरह से यह बैलिस्टिक मिसाइल है जो ट्रैक्ड M270 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) या व्हील्ड M142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) से लॉन्च किया जा सकता है। इसमें प्रत्येक मिसाइल की कीमत लगभग $1.5 मिलियन (1.2 मिलियन पाउंड) है।

ठोस रॉकेट लॉन्चर से संचालित होते हैं ATACMS

ATACMS ठोस रॉकेट लॉन्चर से संचालित होते हैं और एक बैलिस्टिक राह पर आकाश में उड़ान भरते हैं फिर तेज गति गिरते हैं, जिससे इन्हें इंटरसेप्ट करना मुश्किल हो जाता है। जिससे इन्हें इंटरसेप्ट करना मुश्किल हो जाता है. इन मिसाइलों को दो तरह के वारहेड्स के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। पहला प्रकार क्लस्टर वारहेड है, जिसमें सैकड़ों बमलेट्स होते हैं. इनमें पार्क किए गए विमान, वायु रक्षा प्रणालियां और सैनिकों के समूह शामिल हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News