उमा भारती की राहुल गांधी को नसीहत, कहा - उम्र का रखिए ख्याल, हिंदू हिंसा के शिकार...

उमा भारती ने कहा कि, 'कल संसद में राहुल गांधी जी का व्यवहार एवं भाषण विपक्ष के नेता की तरह नहीं, किसी कॉलेज के उच्छृंखल छात्र नेता की तरह था l;

Update: 2024-07-02 08:30 GMT

उमा भारती की राहुल गांधी को नसीहत

मध्यप्रदेश। भाजपा वरिष्ठ नेता उमा भारती, राहुल गांधी के बयान से नाराज हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में हिन्दू धर्म को लेकर टिप्पणी की थी इसके बाद से ही जगह - जगह उनका विरोध हो रहा है। उमा भारती ने कहा कि, राहुल गांधी को उनकी उम्र का ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा उमा भारती ने राहुल गांधी को कहा कि, 'हिन्दू या तो हिंसा के शिकार हुए हैं या हिंसा का सामना कर रहे है l'

उमा भारती ने कहा कि, 'कल संसद में राहुल गांधी जी का व्यवहार एवं भाषण विपक्ष के नेता की तरह नहीं, किसी कॉलेज के उच्छृंखल छात्र नेता की तरह था l राहुल को याद रखना होगा कि वह दुर्भाग्य से विपक्ष के नेता चुन लिए गए हैं, दूसरा वह अब युवा नहीं है बल्कि 50 साल से ज्यादा के अधेड़ हैं l राहुल जी अपना पद, अपना देश और अपनी उम्र का कुछ तो ख्याल रखिए, पूरे देशवासियों के साथ मैं भी आपकी भर्त्सना करती हूं l'

बता दें कि, सोमवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष में बैठे हुए नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा था कि, जो लोग खुदको हिन्दू कहते हैं वे हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं लोगों को डराते हैं। इसके बाद संसद में हंगामा हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि, पीएम मोदी को सदन में खड़ा होकर कहना पड़ा कि, हिन्दू धर्म को मानने वालों को हिंसक कहना गंभीर मुद्दा है। इस पर चर्चा होने चाहिए।

सदन की कार्रवाही से राहुल गांधी के विवादित बयान को हटा दिया गया था। इसके बाद राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र लिखकर हटाए गए अंश को दोबारा बहाल करने की अपील की थी। इधर जगह - जगह राहुल गांधी के बयान का विरोध भी किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News