Ranji Trophy 2025: रोहित, यशस्वी और पंत समेत रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हुए भारत के पांच स्टार खिलाड़ी, जानें कितने रन बने....
Ranji Trophy 2025 : टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है। रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल सहित कई भारतीय क्रिकेटर्स इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं, लेकिन इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यशस्वी और रोहित मुंबई के लिए खेल रहे हैं, जबकि ऋषभ पंत दिल्ली के लिए मैदान पर उतर रहे हैं। इन सभी स्टार खिलाड़ियों को मिलाकर पांच प्रमुख भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए हैं।
मुंबई का जम्मू-कश्मीर से मुकाबला गुरुवार से शुरू हुआ। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। वे 47 रनों के कुल स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुके थे। ओपनर यशस्वी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रोहित भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर भी ज्यादा नहीं कर सके और 7 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 12 रन बनाए और फिर आउट हो गए। शिवम दुबे तो खाता भी नहीं खोल पाए।
गिल और पंत का फ्लॉप शो
राजकोट और बैंगलोर में खेले जा रहे घरेलू मैचों में भारतीय क्रिकेटरों शुभमन गिल और ऋषभ पंत का प्रदर्शन फीका रहा।दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच राजकोट में खेले जा रहे मैच में ऋषभ पंत दिल्ली टीम के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, पंत केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।बैंगलोर में पंजाब और कर्नाटक के बीच मैच में शुभमन गिल पंजाब टीम की कप्तानी करते हुए ओपनिंग करने आए। लेकिन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। बात दें दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
पाटीदार और वेंकटेश का फ्लॉप प्रदर्शन
मध्य प्रदेश और केरल के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा। वहीं ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी बल्ले से नाकाम रहे और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का स्कोर 63 रन पर 5 विकेट था, जिससे मध्य प्रदेश की स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही है।
भारतीय टीम के फाइव स्टार बल्लेबाज घरेलू मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इन बड़े नामों का खराब प्रदर्शन टीमों की स्थिति पर भारी पड़ रहा है।