Drishti IAS Coaching Center Sealed: जानिए क्यों सील हुआ विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर दृष्टि IAS ?
सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित दृष्टि आईएएस के बेसमेंट को भी सील कर दिया।;
सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित दृष्टि आईएएस के बेसमेंट को भी सील कर दिया। यह कोचिंग सेंटर विकास दिव्यकीर्ति द्वारा चलाया जाता है, जो इंटरनेट से लेकर पूरी IAS की दुनिया में एकप्रसिद्ध और जाने माने व्यक्ति हैं।
एमसीडी द्वारा यह कार्रवाई राऊ कोचिंग सेंटर के आईएएस स्टडी सर्किल के बाढ़ग्रस्त बेसमेंट में डूबने से हुई 3 छात्रों की मौत के बाद की गई है।
छात्रों के मौत के बाद पूरे राजेंद्र नगर में छात्र सड़कों पर हैं और सरकार सहित सभी कोचिंग संस्थानों क खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में यूपीएससी अभ्यर्थी दिल्ली स्थित दृष्टि आईएएस की बिल्डिंग के बाहर भी विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।
छात्रों ने ओल्ड राजिंदर नगर में एक दर्जन कोचिंग सेंटरों द्वारा बेसमेंट को अध्ययन केंद्र और लाइब्रेरी के रूप में अवैध रूप से इस्तेमाल करने की शिकायत की थी। उन्होंने एक बड़ी दुर्घटना की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी। 3 अलग-अलग मौकों पर एमसीडी को सूचित किए जाने के बावजूद, AAP द्वारा नियंत्रित नागरिक निकाय ने समय पर कार्रवाई नहीं की और यह बड़ी घटना सामने आई।
27 जुलाई को यूपीएससी के 3 उम्मीदवारों की मौत के बाद ही एमसीडी हरकत में आई और नियमों के उल्लंघन के लिए 20 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया जहां अवैध रूप से बेसमेंट का उपयोग छात्रों को पढ़ाने के लिए किया जा रहा था। इसी के चलते विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS का बेसमेंट भी सील कर दिया गया।