बेशर्मी से कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे है : योगी आदित्यनाथ

मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में की घोषणाएं;

Update: 2021-08-19 09:41 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पर गुरुवार को चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हम चार साल पहले लोक कल्याण संकल्प को लेकर जनता के बीच गए थे। पिछले कुछ समय से जनता महामारी से जूझ रही है। महामारी से निपटने में सबका सहयोग मिला, इसके लिए सबका शुक्रिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैंं। यह भारतीय दर्शन और भावभूमि पर आधारित है। पं. दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए और सरकार इसी संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। बड़ी सोच होगी तो सरकार के काम करने का दायरा भी बड़ा होगा। यही कारण है कि पिछले पांच साल में बजट का दायरा बढ़ा है। प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है। 

 प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले से मजबूत हुई - 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले से मजबूत हुई है। हम जिस युग में जी रहे हैं, उसमें अर्थव्यवस्था बहुत जरूरी थी। पहले दंगे होते थे लेकिन चार सालों में जो काम हुआ है, उसके दम पर सरकार देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की लेकर आगे बढ़ रही है। दुनिया में यूपी निवेश के लिए सबसे माकूल जगह है। योगी ने कहा कि यह तो आज सब कह रहे हैं कि काशी को काशी बनाई मोदी जी ने। उनके विजन की वजह से आज काशी का बदला हुआ स्वरूप दिखाई दे रहा है। आज सभी लोग अपने को राम और कृष्ण के भक्त बता रहे हैं। 

विपक्ष पर साधा निशाना - 

 मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग तालिबान का भी समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। वहां महिलाओं और बच्चों के साथ क्या क्रूरता की जा रही है। परन्तु कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। इन सभी के चेहरे एक्सपोज किए जाने चाहिए। 

एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन - 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पर बोलते हुए कहा कि माफिया की जब्त की गई जमीन पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनेंगे।उन्होंने बताया कि तीन हजार करोड़ की निधि से एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन देने की योजना लेकर आ रहे हैं। हमारा नौजवान यदि प्रतियोगी परीक्षा देता है तो उसे 03 प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए सरकार युवाओं को भत्ता देगी। इसके लिए एक कोष का गठन किया जाएगा। अनुपूरक बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। 

उत्तर प्रदेश हमारे लिए परिवार - 

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमारे लिए परिवार है। हम 24 करोड़ लोगों के विकास के विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ लोग तो एक परिवार को ही बढ़ाने में लगे हुए हैं। हमें महामारी को स्वीकार करना होगा। योगी ने रामगोविन्द चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सज्जन हैं, अच्छे हैं लेकिन कभी-कभी अपनी सज्जनता खो देते हैं। वे महामारी की बात कर रहे थे लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि इसमें किसी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं होता है। योगी ने कहा कि दुनिया की कुल आबादी 8 अरब के आसपास है। इसमें 44 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। दुनिया की सबसे बड़ी ताकतों में अमेरिका शामिल है। लोग वहां के मॉडल को अपनाने की बात करते हैं। वहां की आबादी है 33 करोड़, कुल केस आए लगभग तीन करोड़ और मौत हुई 6 लाख।

महामारी में कोई देश अछूता नहीं  - 

सीएम ने कुछ देशों का हवाला देते हुए विपक्ष की राजनीति पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि महामारी में कोई देश अछूता नहीं है। वहां भी मौत हुई है लेकिन वहां उतनी राजनीति नहीं हुई जितना यहां देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश की आबादी 24 करोड़ है। महामारी में कुल कुल 17 लाख केस सामने आए जबकि 22083 लोगों की मौतें हुई हैं। आज यूपी में टेस्टिंग देश में सबसे ज्यादा हो रही है। आज यूपी में रोज 4 लाख टेस्ट हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News