Mahakumbh Video Viral: महाकुंभ में नजर आया गजब का जुगाड़, जब इस परिवार ने खोने से बचने के निकाला अनोखा तरीका, वायरल

कुंभ मेले में घूमे तो अगले महाकुंभ में ही मिलेंगे। इसके लेकर सोशल मीडिया एक वीडियो सामने आया है जहां परिवार ने खोने से बचाने के अनोखी निंजा टेक्नीक अपनाई है।;

Update: 2025-01-16 17:37 GMT

Mahakumbh Video Viral: प्रयागराज के महाकुंभ से एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं जहां दुनिया के कई हिस्से में इस धार्मिक समागम को लेकर धूम मची हुई है। इसके अलावा महाकुंभ में बड़ी भीड़ देखने के लिए मिल रही है। इससे हर कोई यह डायलॉग याद कर लेते है कि, कुंभ मेले में घूमे तो अगले महाकुंभ में ही मिलेंगे। इसके लेकर सोशल मीडिया एक वीडियो सामने आया है जहां परिवार ने खोने से बचाने के अनोखी निंजा टेक्नीक अपनाई है।

कैसा है वायरल वीडियो

आपको बताते चलें कि, हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो गया, जिसने अपने परिवार के सदस्यों को खोने से बचाने के लिए ऐसी निन्जा टेक्नीक अपनाई है। शख्स आगे-आगे चल रहा है और परिवार और सारे नाते-रिश्तेदार उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं. इसके बाद भी कोई मेंबर खो न जाए, शख्स ने सभी को एक रस्सी से बांध रखा है।सोशल मीडिया पर इस गजब के जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इसे एक्स पर @GaurangBhardwa1 नाम के यूजर ने शेयर किया है।

लोगों ने किए जमकर उठाया लुत्फ

आपको बताते चलें कि, इस वीडियो के वायरल होते हो सोशल मीडिया पर व्यूज की बाढ़ आ गई हैं। इसके अलावा यूजर्स ने कमेंट भी बड़ी संख्या में किया है। एक यूजर ने लिखा कि ,ये टेक्नीक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मैं तो सोच रहा हूं हाथ में हथकड़ी लगा लूं।

Tags:    

Similar News