Instagram Update: इंस्टाग्राम के दीवानों के लिए खुशखबरी, अब पब्लिश स्टोरी में भी कर पाएंगे Mention, जानें कैसे करें
हाल ही में इंस्टाग्राम से जुड़ा एक फीचर अपडेट किया है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।;
Instagram Feature Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सबसे पॉपुलर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप है इसके दीवाने आपको हजारों मिल जाएंगे। रील और स्टोरी अपडेट करने के लिए इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम से जुड़ा एक फीचर अपडेट किया है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
स्टोरी पब्लिश होने के बाद कर सकेंगे mention
आपको बताते चलें कि, कई बार ऐसा होता है कि स्टोरी तो हम पब्लिश कर देते हैं लेकिन किसी का नाम मेंशन नहीं कर पाते जो जरूरी होता है। इस दुविधा को खत्म करते हुए इंस्टाग्राम ने नया फीचर अपडेट लाया है। जिसके अनुसार अब स्टोरी पब्लिश करने के बाद दोबारा रखने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर आप किसी फोटो में अपने दोस्तों को मेंशन करना भूल गए हैं तो आप उन्हें स्टोरी में मेंशन कर सकते हैं।
इस प्रोसेस के साथ कर पाएंगे अपडेट
बताते चलें कि, राइट कॉर्नर में शो हो रही तीन डॉट पर क्लिक करें. यहां पर आपको ऐड मेंशन का ऑप्शन शो होगा। ऐड मेंशन पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके फ्रेंड्स की पूरी लिस्ट शो हो जाएगी। आप यहां पर नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं और डन पर क्लिक कर के स्टोरी में मेंशन कर सकते हैं।
अब स्टोरी से अनटैग कर पाना भी हुआ आसान
आपको बताते चलें कि, अगर आपने गलती से किसी को टैग कर दिया है और हटाना चाहते हैं तो इसके लिए भी इंस्टाग्राम में आसान तरीका दिया है। आपको स्टोरी पर जाना है. राइट कॉर्नर में शो हो रही थ्री डॉट पर क्लिक करना है. अगर आपको बाहर ही रिमूव टैग का ऑप्शन मिलता है तो ठीक है. नहीं तो आप मोर पर क्लिक करें. स्टोरी मेंशन पर जाएं यहां पर रिमूव टैग पर क्लिक करें।