भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, रायबरेली से दिनेश प्रताप को टिकट दिया

Update: 2024-05-02 11:30 GMT
भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, रायबरेली से दिनेश प्रताप को टिकट दिया
  • whatsapp icon

नईदिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने उत्तरप्रदेश की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।भाजपा ने कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, पार्टी ने रायबरेली लोकसभा सीट से दिनेश सिंह को टिकट दिया है।  

इन सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 03 मई है। पांचवें चरण में रायबरेली, कैसरगंज, अमेठी समेत देशभर की 49 सीटों पर मतदान होगा।

2018 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए - 

उल्लेखनीय है कि दिनेश प्रताप सिंह पहली बार कांग्रेस के टिकट 2010 में और दूसरी बार 2016 में एमएलसी बने।वर्ष 2018 में दिनेश प्रताप ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया और 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुकाबले लोक सभा का चुनाव लड़ा। वहीं, बृजभूषण सिंह महिला पहलवानों के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उनका टिकट कटा है।

Tags:    

Similar News