11 राज्यों की 93 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 60.19 प्रतिशत मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट
नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को जारी है। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। शाम पांच बजे तक 60.19 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। इस चरण में कुल 1331 उम्मीदवार मैदान में हैं। आज के रण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक असम में 74.86 प्रतिशत, बिहार में 56.01 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 66.87 प्रतिशत, दादर नागर हवेली दमन दीव में 65.23 प्रतिशत, गोवा में 72.52 प्रतिशत, गुजरात में 55.22 प्रतिशत, कर्नाटक में 66.05 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 62.28 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 53.40 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उधर, गुजरात की पांच तथा कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक गुजरात की वीजापुर सीट पर 59.47 प्रतिशत, खंभात में 59.90 प्रतिशत, पोरबंदर में 51.93 प्रतिशत, वाघोडिया में 63.75 प्रतिशत और माणावदर सीट पर 48.45 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक की शोरापुर सीट पर 66.72 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की भगवानगोला सीट पर 73.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
इन सीटों पर वोटिंग
आज उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन-दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल में तो मतदान शुरू होने से पहले की कतारें लगनी शुरू हो गईं। जानीपुर और मुर्शिदाबाद में ऐसा ही नजारा दिखा।
प्रधानमंत्री ने वोट डाला -
आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरे चरण के लिए अपना वोट डाला। सूरत से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट के अंतर्गत अलौली, बेलदौर और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम चार बजे तक होगा। गुजरात के गांधीनगर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा उम्मीदवार हैं। भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज कर चुके हैं। यह सीट 1989 से भाजपा के पास है। तीसरे चरण में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद जोशी, सपा की डिंपल यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का चुनावी भाग्य ईवीएम में कैद होगा।