निकाय चुनाव के लिए भाजपा अपना रही नड्डा प्लान, कांग्रेस 9 जून को करेगी प्रत्याशियों का ऐलान
भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां विचार मंथन करने में जुटी हैं। राजनीतिक दावपेंच के खेल में दोनों पार्टियां एक दूसरे को पटखनी देने अपनी अपनी रणनीति बना रही हैं। बीजेपी ने जहां निकाय चुनाव के लिए नड्डा प्लान तैयार किया है तो वहीं कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी को लेकर जबरदस्त एक्शन मोड में आ गई है।
माना जा रहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बनाई रणनीति को फॉलो करते हुए निकाय चुनाव का प्लान तैयार करेगी। इस नई रणनीति के तहत चुनावी क्षेत्र के हर बूथ में पांच दिन में 60 लोगों को जोड़ने का टारगेट रखा गया है जिसमें से 20 लोग आरक्षित वर्ग के होना जरूरी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जबलपुर में रानी दुर्गावती मंडल की बैठक में ये टिप्स दिए हैं। उनके द्वारा दिये गए प्लान पर ही बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया है। अगले पांच दिन तक बीजेपी नए लोगों को जोड़ेगी।
कांग्रेस ने मांगें संभावित उम्मीदवारों के नाम -
इधर, कांग्रेस पार्टी भी निकाय चुनाव को लेकर किस हद तक जोश में है, यह जाहिर करने के लिए पार्टी ने आगामी पांच जून तक दावेदारों के नाम और नौ जून तक चयन करने का लक्ष्य रखा गया है। कांग्रेस नौ जून को महापौर प्रत्याशियों का चयन भी करेगी। प्रभारियों से पांच जून तक महापौर पद के संभावित दावेदारों के नाम मांगे गए हैं। इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने नौ जून को बैठक बुलाई है। बैठक में महापौर पद के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन होगा। चुनाव की तैयारियों को लेकर भी एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। बैठक में नगर निगम क्षेत्रों के प्रभारी, सह प्रभारी शामिल होंगे। बैठक में विधायक और पार्टी के जिलाध्यक्ष भी शामिल रहेंगे।