वादा निभाया / राहत कोष के लिए सिंधिया ने शिवराज सिंह को सौंपा 30 लाख का चैक

Update: 2020-06-29 08:39 GMT

नईदिल्ली/भोपाल। प्रदेश में मंत्रिमण्डल विस्तार की मंजूरी लेने दिल्ली गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।  सीएम चौहान आज सिंधिया के दिल्ली स्थित निवास पर मिलने के लिए पहुँचें। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना राहत कार्यों के लिए, अपनी और से मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपए का चैक सौंपा।

वादा निभाया 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहत कोष में 30 लाख रुपये देने की घोषणा पहले ही कर दी थी। सिंधिया ने इसी आशय का पत्र कुछ समय पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को प्रेषित किया था। जिसमें कोरोना राहत के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले दोनों नेताओं की इस मुलाकात को बड़ा ही अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है की इस मुलाकात के दौरान सिंधिया समर्थक नेताओं के मंत्रिमण्डल में शामिल करने एवं उपचुनावों को लेकर रणनीति बन सकती है।   

Tags:    

Similar News