कोरोना के नए स्टेन को लेकर सतर्क, ब्रिटेन से लौटे 92 यात्रियों की हुई पहचान

Update: 2020-12-24 06:02 GMT

भोपाल। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भारत की केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा से लौटे लोगों को आगे बढक़र जानकारी देने और कोविड टेस्ट कराने की अपील की है। साथ ही विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने यहां के उन यात्रियों की जानकारी मांगी है जो ब्रिटेन या उसके आसपास के दशों की यात्रा से लौटे हैं।

प्रदेश में दिसम्बर महीने में ब्रिटेन से 19 जिलों के 92 यात्री भारत लौंटे हैं। इनमें सर्वाधिक 34 यात्री इंदौर के हैं। जबकि भोपाल के 20, जबलपुर के 11 और ग्वालियर के 8 हैं। बाकी 19 लोग अन्य जिलों के रहने वाले हैं। केंद्रीय गाइडलाइन के मुताबिक इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। ब्रिटेन से लौटे यात्रियों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा है।

राजधानी के इन क्षेत्रों के लोग शामिल -

लंदन से भोपाल लौटने वाले लोगों में राजधानी भोपाल के शाहपुरा, ईदगाह हिल्स, एयरपोर्ट रोड, मालवीय नगर, शक्ति नगर आदि क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। सभी का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है। राहत की बात यह है कि किसी में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण नहीं मिले हैं। एडीएम दिलीप यादव ने बताया कि केंद्र की ओर से दी गई गाइडलाइन का सभी को पालन करना होगा। इनमें से सभी होम आइसोलेशन में हैं। विदेश मंत्रालय से इस संबंध में जानकारी मांगी गई थी।

इंदौर सांसद ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र -

ब्रिटेने से मप्र लौटने वालों में सर्वाधिक 34 यात्री इंदौर के है। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने ब्रिटेन से लौटे लोगों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की है और साथ ही विदेश मंत्री को पत्र लिखकर ब्रिटेन से लौटे लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही कलेक्टर इंदौर को अलर्ट रहने की गुजारिश की है।

Tags:    

Similar News