दतिया को मिला पब्लिक एयरोड्रम का लाइसेंस: मध्यप्रदेश का आठवां सार्वजनिक हवाई अड्डा बना…

Update: 2025-02-22 06:31 GMT
मध्यप्रदेश का आठवां सार्वजनिक हवाई अड्डा बना…
  • whatsapp icon

भोपाल। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को दतिया हवाई अड्डे को 3सी और वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस दिया है। इसके बाद, दतिया हवाई अड्डा मध्यप्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है, जो आम नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा।

सितंबर 2024 से पहले मध्यप्रदेश में केवल 5 हवाई अड्डे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो और ग्वालियर ही पब्लिक यूज के लिए लाइसेंस प्राप्त थे। इसके बाद 9 सितंबर 2024 को रीवा हवाई अड्डे को 3सी, आईएफआर श्रेणी में लाइसेंस दिया गया।

इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को किया था। इसके बाद 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को भी 2बी, वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्राप्त हुआ है।

Tags:    

Similar News