केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री ने दिया आश्वासन, कहा- मप्र को जितनी वैक्सीन चाहिए मिलेगी
केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। इस दौरान लघु- मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने भोपाल गैस पीडि़तों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का आग्रह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से किया है। गैस पीडि़तों को अतिरिक्त सुविधाएं देने का भी आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात पर जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी का आज निवास पर आत्मीय स्वागत किया।एम्स भोपाल में कल उन्होंने कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर, कौशल प्रयोगशाला और इम्प्लांट ब्रेकी थैरेपी जैसी सुविधओं का शुभारंभ किया। मैं प्रदेश की जनता की ओर से इसके लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
सीएम शिवराज ने बताया कि हमने केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन से एम्स के साथ-साथ भोपाल में गैस पीडि़तों के लिए बने अस्पताल के सुव्यवस्थित संचालन के संबंध में भी चर्चा हुई। उस पर भी फैसला हम लोग मिलकर करेंगे, ताकि उसके इन्फ्रा और उपकरणों का और बेहतर उपयोग कर गैस पीडि़तों की और उत्तम सेवा की जा सके।
इसके अलावा हमने वैक्सीन के और डोज की मांग की है। कोविड19 से बचाने के लिए अभी प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। इसके लिए अभी हमें 81 लाख प्रथम डोज की आवश्यकता है और उसके अगेंस्ट हमको 18 लाख 84 हजार डोज प्राप्त हुई है, बाकी डोज की हमने मांग की है। हमें आश्वासन मिला है कि वैक्सीन के जितने डोज की जरूरत है प्रदेश की इसकी आपूर्ति की जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में बढ़ता कोरोना संक्रमण को लेकर हमारी चिंता है, लोग लापरवाही न करें संक्रमण अभी गया नहीं है। सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे खुशी है कि मंत्री हर्षवर्धन का सारे मुद्दों पर दृष्टिकोण बहुत सकारात्मक था और उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं अपनी और प्रदेश की जनता की जनता की ओर से पुन: आभार प्रकट करता हूं।