Chindwara Murder Case: जमीन बेचने की धमकी देता था पति, पत्नी ने तंग आकर कर दी हत्या, तीन दिनों तक सेप्टिक टैंक में छिपा कर रखा, ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

घटना शिवपुरी पुलिस थाने क्षेत्र के गांव बिछुआ पठार इलाके की बताई जा रही है। बीते रविवार को पत्नी खुद पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और उसके शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया है।

Update: 2024-06-17 06:56 GMT

Chindwara Murder Case: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति की हरकतों से तंग आकर उसकी हत्या कर दी, हत्या करने के बाद उसे तीन दिनों तक सेप्टिक टैंक में छिपा कर रखा था। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस भी सोच में पड़ गई कि महिला ने इतनी वीभत्स घटना को कैसे अंजाम दे दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना शिवपुरी पुलिस थाने क्षेत्र के गांव बिछुआ पठार इलाके की बताई जा रही है। बीते रविवार को पत्नी खुद पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और उसके शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया है। पुलिस महिला की बात सुनकर सन्न रह गई। आरोपी महिला के नाम की पुष्टि आशा मर्सकोले के रूप में हुई है, जो एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में काम करती है।

क्यों उतारा मौत के घाट

पुलिस की पूछताछ में आशा ने बताया कि उसका पति रोज शराब के नशे में धुत होकर घर आता था और मेरे साथ (आशा के साथ) मारपीट करता था और रोज ही इस बात की धमकी देता था कि वो सब कुछ बेच कर शराब पी जाएगा। महिला ने आगे बताया कि वो रोज की झंझट से परेशान हो चुकी थी।

महिला ने पुलिस की पूछताछ में कबूला है कि बीते गुरूवार को भी रोज की तरह वो शराब के नशे धुत होकर घर आया, पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, मैं उठी और उसका गमछे से गला दबा दिया, जिससे किशोर मर्सकोले की मौत हो गई। हत्या की वारदात को छिपाने के लिए आरोपी आशा ने घर के शौचालय के सेप्टिक टैंक का ढक्कन खोलकर उसमें शव को फेंक दिया और ढक्कन को सीमेंट से पैक कर दिया। जब इलाके में बदबू फैली तो लोग बदबू का कारण पूछने लगे तो उसने डर के कारण पुलिस में जाके इस घटना को कबूल कर लिया आगे की जांच पुलिस कर रही है। 

Tags:    

Similar News