भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा विपक्षी दलों के साथ बैठक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे समय में जबकि कांग्रेस के पास न अस्तित्व है, न विचारधारा है, उसे विपक्षी एकता याद आ रही है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी एकता के लिए सोनिया गांधी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज कल मैडम को विपक्षी एकता याद आ रही है। जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है। न तो अस्तित्व है, न विचारधारा है। कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नहीं पा रही है। अभी कांग्रेस के पास खाने को दाने तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को 18 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी। इसमें 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी और भाजपा के खिलाफ एकजुटता पर बात हुई। बैठक में कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी भी शामिल हुए। दूसरी पार्टियों से फारूक अब्दुल्ला, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पवार, शरद यादव और सीताराम येचुरी समेत कई बड़े नेताओं ने भाग लिया।