स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मेधावियों को इस..दिन बांटेंगे लैपटॉप

12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 जुलाई को देंगे लैपटॉप

Update: 2023-07-15 14:16 GMT

भोपाल| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 जुलाई को प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने के कार्यक्रम की शिक्षा विभाग के अधिकारियों से ली जानकारी । प्रदेश के 78 हजार ऐसे विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया जाएगा, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रमों में विधायक, सांसद, जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। भोपाल के भेल क्षेत्र में स्थित शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सीएम राइज विद्यालय के भूमि-पूजन कार्यक्रम के साथ प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  चौहान विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप की 25 हजार रूपए की राशि का अंतरण करेंगे। कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण होगा।

Tags:    

Similar News