MP डीजीपी: कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला DGP, भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन, ये नाम सबसे आगे
MP DGP : मध्यप्रदेश। कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला डीजीपी? इस सवाल के जवाब के लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन जारी है। 9 नाम का पैनल बनाकर प्रदेश सरकार ने डीजीपी को भेजा है। मौजूदा डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना इसी महीने 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। DPOT द्वारा भेजे गए नामों के पैनल पर केंद्र सरकार विचार करेगी इसके बाद तीन नाम का पैनल एमपी सरकार को भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में मध्यप्रदेश के नए डीजीपी को लेकर नाम तय हो जाएगा। मध्यप्रदेश के नए डीजीपी की रेस में EOW, पुलिस हाउसिंग कॉरपरेशन और होम गार्ड के डीजी का नाम सबसे आगे है। आईपीएस अजय शर्मा, अरविंद कुमार और कैलाश मकवाना का नाम मध्यप्रदेश के डीजीपी की रेस में सबसे आगे है।
मध्यप्रदेश के डीजीपी का नाम तय करने के लिए UPSC बैठक करेगा। इस बैठक में मौजूदा डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना समेत मुख्य सचिव अनुराग जैन भी शामिल होंगे। इस बैठक में मध्यप्रदेश के नए डीजीपी का नाम तय हो जाएगा।
बता दें कि, जिन अधिकारियों का नाम डीजीपी की रेस में सबसे आगे है वे 1980 के दशक के आईपीएस अधिकारी हैं। कानून व्यवस्था और लॉ एंड आर्डर को लेकर इन आईपीएस अधिकारियों को लंबा अनुभव रहा है। ये अधिकारी आईजी से डीजी तक रहे हैं।