Bhopal Slum Area: झुग्गी मुक्त भोपाल के लिए प्लान तैयार, PPP मॉडल की तहत मिलेगा पक्का घर, देखें क्या आप को भी मिलेगा लाभ

Update: 2024-11-14 16:38 GMT

झुग्गी मुक्त भोपाल की प्लानिंग

Planning For Slum Free Bhopal : मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने की रणनीति तैयार हो गई है। प्लान के तहत झुग्गी में रहने वाले लोगों को PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत पक्का मकान मिलेगा। गुरुवार को स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के तहत नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गईं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की है।

राजधानी भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए इस बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई। नगर निगम ने इस बैठक में प्लान के प्रमुख बिंदु कलेक्टर के सामने रखे।

9 कलस्टरों में विभाजित होगा भोपाल :

नगर निगम ने भोपाल की झुग्गियों को मार्क करने और सर्वेक्षण कार्य के लिए जिले को 9 कलस्टरों में विभाजित करने की योजना बनाई है।

पहले चरण में वल्लभ भवन के आसपास की झुग्गियों का सर्वेक्षण किया जाएगा। झुग्गियों के निवासियों को पीपीपी मॉडल के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। सुराज अभियान और रिडेंसीफिकेशन नीति के तहत आवासीय परियोजनाओं में मॉल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स और प्राइम डेवलेपमेंट कार्य किए जाएंगे।

एक हफ्ते में पूरी होगी सभी तैयारियां :

भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए पहले चरण का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किए जाने पर सहमति बनी है। निर्माण कार्य के लिए डीपीआर, डिजाइन, प्लानिंग पॉलिसी, एस्टीमेट और टेंडर की शर्ते और सभी तैयारियां एक हफ्ते के अंदर पूरी की जाएंगी। झुग्गियों के डिमार्केशन और सर्वेक्षण कार्य भी जल्द शुरू कर दिए जाएंगे।

कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण, सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि, भोपाल जिले को स्लम फ्री बनाने के लिए विस्तृत योजना तैयार करें और तेजी से कार्यवाही करें। नगर निगम को एक सप्ताह के भीतर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर साधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

21 सितंबर को मुख्यमंत्री यादव ने दिए थे निर्देश :

बता दें कि, 21 सितंबर को सीएम यादव ने निर्देश दिए थे कि, भोपाल को झुग्गी मुक्त करने के लिए अक्टूबर तक निविदा पूरी कर कार्य शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सड़कों के स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए थे।

भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 सालों का प्लान :

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समीक्षा बैठक में कहा था कि, भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के उद्देश्य से आगामी 25 सालों के प्लान को ध्यान में रखकर इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य पूरे किये जाएं। भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत रायसेन, मंडीदीप, सलामतपुर और सांची तक का क्षेत्र, राजगढ़ और पीलुखेड़ी क्षेत्र, बैरसिया तथा सूखी सेवनिया क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बेहतर ढंग से तैयार की जाए।

Tags:    

Similar News