भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारीयों के बैठक करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे। इस बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सख्त कदम उठाने पर विचार किया जा सकता है।
गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में कोरोना बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं। इस संबंध में गृह विभाग सभी जरूरी निर्णय आज शाम तक लेगा। माना जा रहा है की प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के निरिक्षण के साथ निजी अस्पतालों के अधिग्रहण पर विचार हो सकता है।इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी व निजी कार्यालयों में 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ काम करने एवं दोबारा से कन्टेनमेंट जॉन बनाये जाने का निर्णय लिया जा सकता है।