भोपाल। राजधानी भोपाल के समीप बैरसिया स्थित एक गौशाला में गायों की मौत के बाद अब इंदौर जिले में भी डेढ़ सौ गायों के कंकाल मिलने से राज्य की राजनीति गरमा गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार पर गायों की रक्षा में विफल होने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।
कमलनाथ ने गुरूवार को कहा कि मध्यप्रदेश के भोपाल के बैरसिया में सैकड़ों गौ माताओं की मौत के बाद सरकार ने गौशालाओं की समीक्षा, गौमाता के भरण पोषण के इंतज़ाम के बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में गौ माताओं की लगातार मौत हो रही हैं। अब इंदौर जिले के पेडमी में सैकड़ों गौमाताओं के शवों की तस्वीरें सामने आई है, शव कंकाल बन चुके हैं, उन्हें जानवर व पक्षी नोंच कर खा रहे हैं।
गौ माता के चारे की राशि को बढ़ाया
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में प्रयास किया था कि प्रदेश में गौमाता के संरक्षण व संवर्धन का काम तेजी से हो। इसके लिए हमने एक हजार गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था, गौ माता के चारे की राशि को बढ़ाया था लेकिन जब से प्रदेश में वापस शिवराज सरकार आई है, भूख -प्यास से दम तोड़ती व उचित देखभाल के अभाव में गौ माताओं की मौतों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यह कैसी धर्म प्रेमी सरकार, जो गौ माताओं को सुरक्षा देने में नाकारा साबित हुई है।
कमलनाथ ने मांग करते हुए कहा कि शिवराज सरकार को प्रदेश में गौ माता के संरक्षण व संवर्धन के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाना चाहिए व ऐसी घटनाओं के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।